• Tue. Dec 3rd, 2024

जमीनी विवाद में माँ की पिट कर हत्या 

Bygaurav kumar

Oct 3, 2023 #Bihar, #News

योगापट्टी के थाना झेत्र के ओझवलिया में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में एक कट्ठा  जमीन को लेकर बड़े पुत्र संतोष चौधरी ने अपने माँ पानमती देवी (६० वर्ष ) को डंडे से पीटा और घायल और अचेत अवस्था में सीएचसी ले गए जहा डॉक्टर ने जिमसीएच  रेफेर कर दिया। जहा उनकी मृत्यु हो गयी।  वही शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया और आरोपी बेटे के लिए छापेमारी जारी है।  

घटना का मूल कारन जमीनी विवाद है जहा बताया जा रहा छह माह पूर्व भी बड़े भाई ने माँ का पैर तोड़ दिया था , तब दो और भाइयो ने संतोष के साथ मार पिट हुआ था जिसमे संतोष ने दोनों के ऊपर केस कर दिया था जिसमे बैल पर बाहर  है।  बाद में एक कट्ठा  जमीं की बिक्री भी हुआ लेकिन बचे हुए एक कट्ठे  को लेकर वापिस से विवाद शुरू हो गया था।  

You missed