योगापट्टी के थाना झेत्र के ओझवलिया में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में एक कट्ठा जमीन को लेकर बड़े पुत्र संतोष चौधरी ने अपने माँ पानमती देवी (६० वर्ष ) को डंडे से पीटा और घायल और अचेत अवस्था में सीएचसी ले गए जहा डॉक्टर ने जिमसीएच रेफेर कर दिया। जहा उनकी मृत्यु हो गयी। वही शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया और आरोपी बेटे के लिए छापेमारी जारी है।
घटना का मूल कारन जमीनी विवाद है जहा बताया जा रहा छह माह पूर्व भी बड़े भाई ने माँ का पैर तोड़ दिया था , तब दो और भाइयो ने संतोष के साथ मार पिट हुआ था जिसमे संतोष ने दोनों के ऊपर केस कर दिया था जिसमे बैल पर बाहर है। बाद में एक कट्ठा जमीं की बिक्री भी हुआ लेकिन बचे हुए एक कट्ठे को लेकर वापिस से विवाद शुरू हो गया था।