• Tue. Dec 3rd, 2024

बिहार पुलिस एवं अन्य सेवा संसथान को दुर्गा पूजा के सफल आयोजन और कार्य को लेकर तत्परता के लिए धन्यवाद

Bygaurav kumar

Oct 25, 2023

बिहार पुलिस और अन्य सेवा संस्थानों ने दुर्गा पूजा का के तत्परता से आयोजन सफल हो पाया है। बिना किसी छुट्टी उन्होंने दिन और रात अपनी सजकता और तत्परता को दिखाए रखे ।अपने परिवार से दूर रह कार्य के प्रति सजकता से डटे रहे ताकि बाकी राज्य्वासी आराम से अपने परिवार के साथ इस पर्व का आनंद ले सके। कहने को तोह हम बड़ी आसानी से किसी जवान या अधिकारी को कुछ भी कह देते है , लेकिन उन्ही के तत्परता और सजकता से ऐसे पर्व का आनंद उठाते है। हम जितनी हो सके इनकी कार्य की प्रशंशा और सराहना करे कम होगा।

समस्त इन्फो बिहार ( INFO BIHAR ) के सदस्य और बिहारवासियों की तरफ से सभी बिहार पुलिस और अन्य सेवा संस्थानों को तहे दिल से धन्यवाद है।

#biharpolice @biharpolice

You missed