• Sat. Aug 23rd, 2025

पटना जिले के दनियावां-हिलसा मार्ग पर ऑटो-रिक्शा और हाइवा ट्रक की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत और 3 घायल। मृतकों में 9 महिलाएं शामिल, सभी नालंदा के निवासी। घायलों का इलाज पीएमसीएच में जारी।

पटना जिले के दनियावां प्रखंड के दनियावां-हिलसा मार्ग पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ऑटो-रिक्शा और हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 9 महिलाएं और ऑटो चालक शामिल हैं।

हादसा कैसे हुआ दनियावां-हिलसा रोड पर ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे की है। ऑटो-रिक्शा सवार महिलाएं गंगा और पुनपुन नदियों के संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए पटना जिले के फतुहा जा रही थीं। इसी दौरान दनियावां-हिलसा मार्ग पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक से ऑटो-रिक्शा की जोरदार भिड़ंत हो गई।

मौके पर ही सात की मौत

हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है।

मृतक सभी नालंदा के रहने वाले

पटना के डीएम त्यागराजन एसएम ने बताया कि सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल के रेनरी मारवा गांव के रहने वाले थे। ये सभी महिलाएं गंगा और पुनपुन नदी के संगम पर स्नान करने के लिए फतुहा जा रही थीं।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

डीएम ने जानकारी दी कि पटना के सिविल सर्जन को पीएमसीएच अधीक्षक के साथ समन्वय कर सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

शोक की लहर , दनियावां-हिलसा रोड पर हादसे में पूरे इलाके को झकझोर कर रख

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। गांव में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और उचित सहायता देने की मांग की है।