दिनांक – 03/01/24 को मकेर थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली की सा. चैनपुर मठिया स्तिथ नहर के पास कुछ अपराधी डकैती योजना बना रहे है। उक्त सुचना पैर आवश्यक कार्येवहि करते हुए 06 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इनके पास से 02 देसी पिस्तौल , १७ जिन्दा कारतूस , ०३ मोटरसाइकिल , ०१ चाकू एवं ०९ मोबाइल जब्त किया गया। इस संबंध में मकेर थाना काण्ड संख्या – ०२/२४ , दिनांक – ०३/०१/२४ , धरा -३९९ / ४०२ / ४१४ भा.द.वि. एवं २५(१-बी )ए /२६/३५ आर्म्स एक्ट दर्ज़ किया गया।
पकड़ाये अपराधियों के द्वारा मकेर थाना काण्ड संख्या -२५६/२३ में दिनांक २९/१२/२३ को ख़रीदह चौक पर समस्तीपुर निवासी किशोर कुमार उर्फ विधायक की हत्या में भी सुपारी लेकर गोली मरने में इसी गिरोह का हाथ था और ीन्हो ने अपनी संलिप्त स्वीकार किया। इनके बताये अनुसार मनीष कुमार पिता – संभु सिंह के द्वारा जमीनी विवाद के चलते सुपारी दी थी। इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लिया जाएगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूचि
१. आदर्श कुमार उर्फ़ गोलू , पिता – नरेश सिंह , भेल्दी , थाना – भेल्दी , जिला – सारण
२. छोटू कुमार , पिता – विजय मांझी , ढोलहि कैथल , थाना – अमनौर , जिला – सारण
३. रोहित कुमार , पिता – राजेश सिंह , मदरौली , थाना – अमनौर , जिला – सारण
४। राहुल पाण्डेय , पिता विनोद पाण्डेय , ख़रीदाहा , थाना – भेल्दी , जिला – सारण
५. मुकेश कुमार , पिता – जय प्रकाश राय , वीर कुवारी , थाना – परसा , जिला – सारण
६. कंचन कुमार , पिता – रामु राय , दादनपुर ,थाना – मकेर , जिला – सारण