सासाराम। मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन-कल्याण संघ और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सासाराम के संयुक्त तत्वावधान में सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए जागरूक करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार और मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन-कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता ने की। अभियान के दौरान यात्रियों को नशाखुरानी से बचने, अनाधिकृत वेंडरों से खरीदारी न करने, और रेलवे परिसर में सुरक्षा मानकों का पालन करने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, रेल परिसर में वीडियो या रील्स बनाने जैसे खतरनाक गतिविधियों से बचने का आग्रह भी किया गया।
अभियान के तहत यात्रियों को सुरक्षा से संबंधित पर्चे वितरित किए गए और उन्हें आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई। इस दौरान आरपीएफ और संघ के सदस्यों ने स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को भी सुना।
यात्रियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियानों से उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक बनती है। संघ और आरपीएफ के अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सूचना प्रभारी प्रताप कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सलाहकार नीतीश कुमार, मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद सोनी, उपेंद्र कुमार,प्रवक्ता मनीष श्रीवास्तव,धीरज कुमार, वही आरपीएफ उपनिरीक्षक डीएस राणावत, सहायक उपनिरीक्षक आर के पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, आरक्षी मनोज कुमार व चाइल्ड हेल्पलाइन के मो.जमशेद आलम, ज्योति कुमारी व कुसुम कुमारी तथा जीआरपी के अधिकारी आदि उपस्थित थे।।