जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के वणांवर पहाड़ पर स्तिथ सिदेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण के समीप दिनाक 12 / 08 / 2024 को रात्रि 01 बजे के करीब भगदड़ मचा और उसकी खबर तेजी से फ़ैल गया , जिसमे बाद में करीब 07 श्रद्धालु की मौत की खबर का पुष्टि हुआ। वही कुछ श्रद्धालु के घायल होने का बात भी सामने आ रहा है। घटना का कारण श्रद्धालु और स्थानीय दुकानदारों के बिच कुछ बातो को लेकर विवाद बताया जा रहा। बताया जा रहा की कई दुकानदारों ने मिलकर कांवरिया पर लाठी से हमला कर दिये। और अत्यधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गया और जिसके कारण लोगो को संभलने का मौका नहीं मिला और भगदड़ में सभी दबते चले गए।
वही मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने भगदड़ के दौरान घटना में मारे गए मृत लोगो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किये। और कहे की यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ा दायक है। और सभी मृत व्यक्ति के आश्रितों को ४-४ लाख मुआवजा दिए जाने का दिशा निर्देश दिए। और सभी घायलों को समुचित इलाज करने का निर्देश दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रशाशनिक व्यवश्था की कमी देखि गयी थी। प्रशाशन उचित मात्रा में नहीं थे। और प्रत्येक रविवार और सोमवार को अधिक संख्या में श्रद्धालु आते थे। सोमवार को प्रशाशनिक विभाग के आला अधिकारी ने स्तिथि का ज्याजा लिए।