• Tue. Oct 14th, 2025

तान्या मित्तल, जो बिग बॉस 19 की चर्चित प्रतिभागी हैं, अपने बहुमुखी व्यक्तित्व के कारण खास पहचान रखती हैं। उनका जन्म 27 सितंबर 2000 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने ग्वालियर के विद्या पब्लिक स्कूल से की।

तान्या मित्तल की पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर मीडिया में अलग-अलग जानकारियाँ सामने आती रही हैं। कुछ स्रोतों का कहना है कि उनके पिता, अमित मित्तल, रियल एस्टेट से जुड़े हुए हैं, जबकि कई रिपोर्ट्स में उनके पिता के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।

तान्या ने अपने उद्यमी सफर की शुरुआत बेहद छोटे स्तर से की थी। उन्होंने मात्र ₹500 की पूँजी से अपनी कंपनी “Handmade Love by Tanya” की नींव रखी। आज यह ब्रांड लोकप्रिय हो चुका है और इसके जरिए वे हस्तनिर्मित साड़ियाँ, बैग और अन्य क्राफ्ट उत्पाद लोगों तक पहुँचाती हैं।

2018 में तान्या मित्तल ने मिस एशिया टूरिज़्म यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया, जो उनके करियर का एक अहम पड़ाव साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट साझा करना शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी पहचान बढ़ी और बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी अधिक हो गई।

शो के दौरान तान्या ने अपनी निजी ज़िंदगी और लाइफस्टाइल को लेकर कई दावे किए। इनमें यह भी शामिल था कि उनके पास लगभग 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उनका घर हाई-लेवल सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। हालांकि, ग्वालियर में उनके पड़ोसियों ने इन दावों पर सवाल उठाए और परिवार के बारे में खुलकर कुछ भी बताने से परहेज़ किया।

आज तान्या मित्तल न सिर्फ एक प्रतियोगिता विजेता या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, बल्कि उन लोगों के लिए प्रेरणा भी हैं, जो कठिनाइयों से जूझते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं। उनकी जीवनशैली और बयानों पर भले ही विवाद रहे हों, लेकिन उनकी संघर्षशीलता यह साबित करती है कि आत्मविश्वास और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

By Anjani Gupta

अंजनी गुप्ता वर्तमान में InfoBihar में बतौर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर कार्यरत हैं। इन्हें कंटेंट राइटिंग, स्टोरीटेलिंग और क्रिएटिव स्क्रिप्ट राइटिंग में गहरी समझ है। खासतौर पर मोरल स्टोरीज, बच्चों के लिए रोचक कंटेंट, एजुकेशन, सोशल वेलफेयर और हिस्टोरिकल टॉपिक्स पर लिखने में अंजनी को महारत हासिल है। इनके पास कंटेंट डेवलपमेंट और डिजिटल मीडिया में कई वर्षों का अनुभव है। चाहे मोटिवेशनल स्टोरीज हों, हॉरर स्क्रिप्ट्स या फिर बच्चों के लिए इंटरैक्टिव स्टोरीज, अंजनी हर कंटेंट को सरल, आकर्षक और इन्फॉर्मेटिव भाषा में प्रस्तुत करना जानती हैं। राइटिंग के अलावा अंजनी को बुक डिज़ाइनिंग, क्रिएटिव आइडियाज डेवलप करना और यूट्यूब के लिए नैरेटिव-बेस्ड स्क्रिप्ट तैयार करना पसंद है। खाली समय में ये नई कहानियाँ लिखना, रिसर्च करना और म्यूज़िक सुनना पसंद करती हैं।