• Tue. Jan 13th, 2026

DIGHA AIIMS FLYOVER के पाया पर फसा युवक

ByEditor

Jun 14, 2021

रविवार को अचानक से लोगों की नज़र दीघा ऐमस की फ़्लाइओवर के पाया पर फ़सा युवक पर पड़ा । बाद में जब उससे पूछ ताछ हुआ तो उसने अपना नाम बिट्टू बताया और खुद को मसौढ़ि निवासी और इ-रिक्शॉ का चालक बताया । उसने बताया कि कुछ यात्री उसे नशीला पदार्थ maza में मिलाकर पिला दिए और 9000-10000 रुपया लूट लिए और इ-रिक्शा भी ग़ायब कर दिए । इसमें पुलिसकर्मी की बहादुर्ता के कारण जान बचाया जा सका ।

By Editor