हादसे ने पूरे इलाके को झकझोरा
Motihari जिले के आदापुर थाना क्षेत्र में शनिवार (13 सितंबर) को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलिरामा गांव के तीन छात्र नहर में डूब गए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक और आक्रोश से भर दिया।
पढ़ाई के दौरान बिना रोक-टोक स्कूल से निकले छात्र
जानकारी के मुताबिक, आठवीं कक्षा के छात्र पढ़ाई के दौरान बिना किसी शिक्षक की रोक-टोक के स्कूल से निकलकर छौड़ादानो–आदापुर नहर मार्ग के 72 आरडी पुल के पास स्नान करने चले गए। इस दौरान नहर में पानी का बहाव तेज था। स्नान के दौरान एक बच्चा डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में बाकी दो साथी भी गहरे पानी में समा गए।
ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की
नहर किनारे से गुजर रहे राहगीरों ने बच्चों को डूबते देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक हालत गंभीर हो चुकी थी। दो बच्चों को छौड़ादानो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीसरे को मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां भी उसे बचाया नहीं जा सका।
मृत बच्चों की पहचान
डूबकर जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान इस प्रकार हुई:
- अर्जुन कुमार उर्फ गोलू (13 वर्ष), पुत्र रमेश प्रसाद, निवासी भेलवा गांव, थाना छौड़ादानो
- लक्ष्मण कुमार उर्फ छोटू (14 वर्ष), पुत्र प्रेम महतो, निवासी भेलवा गांव, थाना छौड़ादानो
- (13 वर्ष) पुत्र प्रेम साह, निवासी बलिरामा गांव, थाना आदापुर
परिजनों में कोहराम और ग्रामीणों का गुस्सा
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने शिक्षकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि शिक्षकों का वेतन रोका जाए और उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चे स्कूल से निकलकर नहर में स्नान करने गए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। मामले की गहन जांच जारी है।