• Wed. Oct 30th, 2024

बिदुपुर थानांतर्गत नवादा जिले से चोरी किये गए ०७ ट्रको को किया गया बरामद …

Byinfobihar.in@gmail.com

Jan 11, 2024

पुलिस अधीक्षक महोदय , वैशाली के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना / ओ पी के अंतर्गत कबाड़ी मार्किट के दुकानों में औचक छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में बिदुपुर थाना अंतर्गत खिलवत , दाउदनगर एवं बिदुपुर बाजार स्तिथ कबाड़ी दुकानों से कुल १७ ट्रको को जप्त किया गया। जांच के उपरांत ०७ ट्रको की पहचान उसके मालिक के द्वारा की गयी। उक्त ट्रक मालिक के द्वारा नवादा जिले के अकबरपुर थाना -०३/२४ दिनांक ०५ . ०१. २४ धरा – ४२० / ४०६/३७९ भा*द *वि एवं नेमदारगंज थाना – ०२/२४ ,दिनांक – ०६.०१. २४ धरा – ४२० /४०६/३४ भा *द *वि दर्ज है। इस मामले में ०३ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया कर नवादा जिले को सुपर्द किया गया है। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

You missed