राज्य में मादक द्रव्यों विशेषकर अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध की गई कार्रवाई के विषय में प्रेस वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध इकाई) के द्वारा दी गई जानकारी…
फसल वर्ष 2022-23 में लगभग 1300 एकड़ भूमि में अफीम की खेती का विनष्टीकरण करते हुए 121 अभियुक्तों के विरुद्ध 33 कांड अंकित किये गयें।
… लिप्त किसानों को आजीविका हेतु लेमनग्रास की खेती, मधुमक्खी पालन तथा अन्य कार्यों हेतु किया गया जागरुक।