• Sat. Sep 7th, 2024

लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले साइबर ठग गिरफ्तार

Bygaurav kumar

Oct 5, 2023

बिहार थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सुचना प्राप्त हुआ की बनौलिया स्तिथ उमेश सह के मकान में कुछ संदिगध  लोग एकत्रित होकर मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भोले  भाले  लोगो को लोन दिलवाने का झांसा देकर उनके साथ साइबर ठगी का काम कर रहे है।  

प्राप्त सुचना के सत्यापन एवं आवशयक कार्येवहि हेतु बिहार थानाध्यक्ष के द्वारा एक एक टीम का गठन कर तत्वरित करवाई करते हुए बनौलिया स्तिथ उमेश सह के घर पर छापेमारी किया गया तोह माकन के प्रथम ताल से दो व्यक्ति को संदिग्ध स्तिथि में फ़ोन पर बातचीत करते हुए पकड़ा गया।  

पकड़ाए व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इनलोगो ने बताया की ये लोग भोले भोले लोगो को लोन दिलवाने के नाम पैर फ़ोन कर पैसा ठगी का काम करते है।  पकड़ाए  दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पैर ८ मोबाइल , विभिन बैंको के फ़र्ज़ी मोहर , चेक बुक , एटीएम कार्ड , ठगी से प्राप्त नगद १,८९,७०० रुपया बरामद क्र विधिवत जप्त किया गया। इस प्रकार के ठगी में शामिल अन्य व्यक्तियों का पहचान सत्यापित करते हुए गिरफ़्तारी की दिशा में कार्येवहि की जा रही है।  

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम :

१. संदीप कुमार , पिता – स्व. कौशलेन्द्र प्रसाद , पचेतन थाना आस्थावा , जिला – नालंदा 

२. सौरभ कुमार , पिता – राधे सिंह , परमानंदपुर थाना कतरीसराय , जिला – नालंदा