• Wed. Oct 30th, 2024

विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत कदीराबाद में गोली चलने के कारण दो व्यक्ति की घायल होने की सूचना

Bygaurav kumar

Oct 15, 2023

दिनांक 15.10.23 को विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत कदीराबाद में गोली चलने के कारण दो व्यक्ति की घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल सूचना पाकर थानाध्यक्ष, अन्य थाना, बज्रा टीम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायल व्यक्ति के इलाज हेतु DMCH ले जाया गया दोनों व्यक्ति का इलाज चल रहा है। मामला नियंत्रण में है, उक्त मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। घटना की जानकारी देते वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा।

You missed