• Tue. Jan 13th, 2026

नवादा पुलिस ने 20 साल से फ़रार वारंटी को किया गिरफ़्तार

Byinfobihar

Oct 13, 2023

नरहट थाना अंतर्गत वारंटी अरविंद राजवंशी विगत 2003 से गिरफ़्तारी के डर से फ़रार थे। इनके विरुद्ध न्यायालय में पेशी हेतु वारंट जारी था। नवादा पुलिस इनकी गिरफ़्तारी हेतु इनके छिपने के हर संभव जगहों पर छापामारी कर रही थी। अंततः पुलिस के अथक प्रयास से वारंटी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में अग्रसारित किया जा रहा है