• Sat. Aug 23rd, 2025

फर्नीचर दुकान की आड़ में चलाये जा रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया गया उद्भेदन

Byinfobihar

Oct 6, 2023

गया पुलिस एवं बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई में पंचानपुर थाना क्षेत्र में फर्नीचर दुकान की आड़ में चलाये जा रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया गया उद्भेदन। मुंगेर जिला निवासी 02 अपराधियों को मिनी गन फैक्ट्री में प्रयुक्त उपकरणों 2 लेथ मशीन, ड्रील मशीन, 5 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी, लोहे का बना अद्धनिर्मित स्लाइडर, 6 लोहे का बना बरमा, 9 लोहे का बना बॉलेट, 1 कटर मशीन, 1 लोहे का बना लेंश सेटर, 1 लोहे का बना बाईस, 3 लोहे का बना ड्रीलचक्र, 1 लोहे का बना सरमी, ग्रीन्डर मशीन, 20 लोहे का बना प्लेट के साथ किया गया गिरफ्तार। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।