• Sat. Aug 23rd, 2025

बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर ठगी

Byinfobihar

Oct 13, 2023

लोन दिलाने के नाम पर भोली-भाली जनता से ठगी करने वाले 04 साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

विदित है कि नवादा पुलिस साइबर अपराध तथा साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु दृढ़ प्रतिज्ञ है। इसी क्रम में शाहपुर ओ० पी० अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने हेतु अबोध जनों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कारवाई करते हुए उनके विरुद्ध छापेमारी की गई। जहां से 04 साइबर ठगों को 06 मोबाईल, 20 पेपर डाटा सीट तथा 42500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। तत्काल इन्हें गिरफ्तार कर,इनके पास के सामान को बरामद किया गया।तथा इनके बयान के आधार शेष अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।