• Mon. Mar 10th, 2025

राज्य के 28 जिलों में यातायात थानों का आज हुआ शुभारम्भ

Bygaurav kumar

Nov 1, 2023

राज्य के 28 जिलों में नये यातायात थानों का आज हुआ शुभारम्भ…!

वही पहले से सूबे में 12 जिलों में पूर्व से 15 यातायात थाने कार्यरत हैं l अब राज्य के सभी पुलिस जिलों में यातायात थानों का संचालन प्रारंभ हो गया। इस प्रकार सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन हेतु एक समर्पित पेशेवर इकाई हर जिले में उपलब्ध रहेगी।