• Tue. Feb 18th, 2025

सर्वजन कल्याण संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह की तैयारियां तेज

Bygaurav kumar

Jan 21, 2025 #Bihar, #News

सर्वजन कल्याण संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह की तैयारियां तेज, 13 अप्रैल को बाबूगंज में होगा आयोजनतिलौथू: सर्वजन कल्याण संस्थान, तिलौथू के तत्वावधान में 13 अप्रैल 2025 को बाबूगंज खेल मैदान में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर संस्थान की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुशवाहा ने की तथा संचालन विजय सर एवं सुखदेव सर के द्वारा किया गया तथा कार्यों का अवलोकन सुमेर सर के द्वारा किया गया।बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जरूरतमंद परिवारों को इस आयोजन से जोड़ा जा रहा है। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में एकजुटता और समानता का संदेश देगा।कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, भोजन, आवास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की जा रही है।

आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की है ताकि यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।बैठक में संस्था के संचालक नीतीश कुमार,सचिव अमानत हुसैन, कोषाध्यक्ष अमन कुमार वर्मा,सुभाष कुशवाहा,अजय कुमार, राजेश्वर सिंह,चन्द्रगुप्त मौर्य,मुखिया जय शंकर शर्मा, संजीत कुमार गुप्ता,प्रताप कुमार गुप्ता,ऋतुराज उपाध्याय,डॉ.लक्ष्मण देवा,सुदर्शन सिंह, धीरज कुमार आदि अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।सर्वजन कल्याण संस्थान के सदस्यों ने सभी नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने और सहयोग करने की अपील की है।