• Fri. May 9th, 2025 10:21:23 PM

सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध की जाएगी कठोरतम कार्रवाई

Bygaurav kumar

Oct 3, 2023

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार द्वारा परीक्षा में हुई अनियमितता एवं कदाचार से संबंधित सभी काण्डों का अनुश्रवण प्रारंभ कर दिया गया है और इसके अग्रतर जाँच एवं अनुसंधान हेतु विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है। अभी तक इस मामले में 21 जिलों में कुल 67 प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें 148 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध इकाई), बिहार, श्री नैयर हसनैन खान की प्रेस वार्ता I

परीक्षा में अनियमितता से संबंधित किन्हीं के पास कोई भी सूचना हो तो लैंड लाइन नं०- 0612 – 2216236 पर कॉल या ईमेल- cybercell-bih@nic.in के माध्यम से अविलंब साझा करें।