• Sun. Aug 24th, 2025

पुलिस पर हमले के केस में 04 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण।

Byinfobihar

Oct 5, 2023

पुलिस पर हमले के केस में 04 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त ने नवादा पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण किया न्यायालय में आत्मसमर्पण।

विदित है कि 04 वर्ष पहले वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस पर हमले के केस में 21 व्यक्तियों का नामजद किया था। जिनमें 16 की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष 05 में से एक, नाम-संजय मांझी,पे०-चनेश्वर मांझी,सा०-बरनामा,थाना- वारिसलीगंज,जिला- नवादा, गत 04 वर्षों से फरार चल रहे थे। जिन्हें नवादा पुलिस ने माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करवाया। अन्य शेष 04 के विरुद्ध छापेमारी एवम अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।।